logo

निरंकारी मिशन द्वारा निकाली गई रक्तदान जागरूकता रैली- (24 अप्रैल मानव एकता दिवस पर लगाया जायेगा विशाल रक्तदान शिविर)

जयपुर, 21 अप्रैल, 2024- सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद एवं जोन 20 बी जयपुर, जोनल इंचार्ज सुनील बाली के दिशा निर्देशन में आज प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक जयपुर के राजा पार्क क्षेत्र में विशाल रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन संत निरंकारी मिशन एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सैकड़ो सेवादल और सत्संग के सदस्यों ने सामिल होकर क्षेत्र के युवा रक्तदाता भाई बहनों को रक्तदान का महत्व बताया एवं रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
साथ ही जोन 20 बी जयपुर के करीब 25 ब्रांचो उदयपुरिया, विद्याधर नगर, हाथोज, ठिकरिया, मच्छ की पीपली, जयसिंहपुरा खोर, त्रिवेणी नगर - मानसरोवर, प्रताप नगर, तूंगा, देवगांव, दूदू, सांभर, रेनवाल, सांगानेर, कानोता और बांदीकुई में भी रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह रक्तदान निरंकारी मिशन द्वारा मनाया जाने वाला मानव एकता दिवस के दिन बुधवार 24 अप्रैल को संत निरंकारी सत्संग भवन, सी- 8, सिंधी कॉलोनी, राजा पार्क एवं दूसरा रक्तदान केंद्र ब्रांच बांदीकुई में रखा गया है।
क्षेत्रीय संचालक सेवादल मनोज कुमार खंगार के अनुसार दोनों रक्तदान सेंटरों में करीब 2500 यूनिट रक्त एस एम एस ब्लड बैंक, ट्रोमा ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एवं राजकीय ब्लड बैंक बांदीकुई के सहयोग से एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
रैली में सभी सदस्यों ने अपने हाथों में रक्तदान महादान, रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नही जैसे सलोगन लेकर आमजन को जागरूक किया।
ज्ञात रहे युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई रक्तदान महादान के परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। लगातार लगाए जा रहे इन शिविरों में अभी तक 13,31,906 युनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी है।

आपके सम्मानित समाचार पत्र में सादर प्रकाशनार्थ।
🙏🏼💐

13
1231 views